Diwali Shubh Muhurat: जानिये दिवाली का शुभ मुहूर्त, चौघड़िया तथा लगन अनुसार | Boldsky

2018-11-02 145

On Diwali, people should get up early in the morning and pay tribute to their ancestors and worship family gods. Being Amavasya day, people also use to perform Shradh for their ancestors. In this video we will discuss the shubh muhurat to perform Diwali Puja as per Chudhdiya and lagan. Watch the video to know more.

महालक्ष्मी पूजन और दीपावली का पर्व इस बार 7 नबम्बर 2018 को पड़ रही है| इस त्योहार की खुशी के बारे में शब्दों में कहना दुर्लभ है। दिवाली के दिन श्रीगणेश, देवी लक्ष्मी और कुबेर का पूजन किया जाता है। यह पूजन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मुहूर्त में ही करना चाहिए। तो आइये आचार्य अजय द्विव्र्दी जी से जानते हैं की इस दिवाली चौघड़िया तथा लगन के अनुसार शुभ मुहूर्त कौन से हैं...

Free Traffic Exchange

Videos similaires